लखीमपुर खीरी : कोरोना संकट से जहां पूरे विश्व मे हाहाकार मचा हुआ है व सूबे सहित पूरे देश मे लॉक डाउन है सब तरह की गैर जरूरी दुकाने बन्द हैं इसी बीच सरकार ने राजस्व बढ़ाने की नीयत से शराब की दुकान खोलने व शराब की बिक्री करने छूट दी है। ज्ञात हो कि अपराध की जननी शराब की दुकाने खुलने से सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां तो उड़ेंगी ही साथ मे अपराध का भी ग्राफ बढ़ सकता है। क्योंकि अधिकतर बड़ी आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के दौरान आत्म बल बढ़ाने के लिये अपराधी काफी हद तक शराब का ही सहारा लेते हैं यदि आपराधिक घटनाओं पर विश्लेषण, गहनता से अध्ययन किया जाये तो अपराध घटित होने के पीछे कहीं न कहीं शराब का ही अहम रोल होता है। सभी धर्म मदिरापान को पाप मानते हैं व इसके सेवन करने से रोकते हैं क्योंकि मदिरा पान करने के बाद इंसानी दिमाग का संतुलन तो बिगड़ ही जाता है शराब के नशे में वह मानवीय संस्कारों भूल कर मानो बहसी दरिंदा बन जाता है और नशे की हालत में किसी भी घटना को अंजाम दे सकता है शराब के नशे में वह क्या कुछ न कर जाये कल्पना नही की जा सकती है। वहीं
शराब की दुकानें खुलने के दौरान दुकानों पर जो भीड़ उमड़ी जो तस्वीरें सामने आई है वह भयावह होकर कोरोना संकट को बढ़ा सकती हैं शराब की दुकान पर लगी ग्राहकों की भीड़ में यदि कोई ग्राहक कोरोना पॉजिटिव हुवा तो परिणाम बेहद निराशाजनक हो सकते हैं 40 दिनों से लॉक डाउन में कोरोना योद्धाओं द्वारा की जा रही मेहनत पर पानी फिर सकता है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






