गोला गोकर्ण नाथ- खीरीl
राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के जिला अध्यक्ष पटेल श्री कृष्ण वर्मा ने मुख्यमंत्री और गन्ना आयुक्त को मांग पत्र भेजकर जनप्रतिनिधि सांसद विधायक और अधिकारियों को वेतन की धनराशि के एवज में चीनी मिलों की चीनी देने की मांग की हैl
ज्ञापन में उन्होंने प्रदेश के चीनी एवं गन्ना आयुक्त संजय आर भूसरेड्डी के आदेश का हवाला देते हुए लिखा है कि गन्ना आयुक्त ने कहां है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और गन्ना चीनी विकास मंत्री सुरेश राणा के दिशा निर्देश में चीनी उद्योग और गन्ना विकास विभाग गन्ना किसानों के आर्थिक हित के लिए प्रतिबद्ध प्रयासरत है किसानों को गन्ना भुगतान के एवज में चीनी देने से गन्ना किसानों को प्रतिमाह 1300 रुपए से 14 00 रुपए तक का लाभ होगा। ज्ञापन में गन्ना आयुक्त के आदेश पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने लिखा है कि गन्ना किसानों के साथ इस लाभ में प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री मंत्रियों सांसद और विधायकों अधिकारियों और चीनी मिल के अधिकारियों को भी भागीदारी मिलनी चाहिए इसलिए उन्हें वेतन के एवज में चीनी उपलब्ध कराई जाए l
श्री कृष्ण वर्मा ने आरोप लगाया है कि चीनी मिल द्वारा गन्ना किसानों को जो चीनी उपलब्ध कराई जाती है वह अपने एजेंटों को दी जाने वाली दरों से काफी महंगी दी जाती है जिसे किसान को थोक दुकानदारों को घाटे में बिक्री कर हानि उठानी पड़ती है पूर्व वर्षों में बांटी गई चीनी में किसानों को महंगी चीनी दिए जाने के उनके पास लिखित सुबूत है।
लखीमपुर खीरी। जनप्रतिनिधि और अधिकारियों को वेतन के एवज में चीनी देने की मांग को लेकर गन्ना आयुक्त को पत्र

उत्तर प्रदेश / लखीमपुर खीरी से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार अनुज कुमार वर्मा की रिपोर्ट