उत्तर प्रदेश / पीलीभीत से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार रोहित गौतम की रिपोर्ट
पीलीभीत I पीलीभीत ही नहीं चार दिनों से हॉटस्पॉट के तहत सील अमरिया को भी उम्मीद थी कि 14 अप्रैल लॉकडाउन का अंतिम दिन होगा। उम्मीद थी कि कुछ राहतों के साथ लॉकडाउन खुलेगा पर कमोबेश ऐसा नहीं हुआ।
प्रधानमंत्री द्वारा तीन मई तक लॉकडाउन बढ़ाने के आदेश को यहां जनता ने खुले दिल से सराहा है यहां तक कि पूरा पालन तक करने का मन बनाया है। ताकि बीस अप्रैल को आंकलन के बाद जिला राहत पाने वाले जनपदों में शुमार हो जाए। इसी क्रम में पीलीभीत वालों ने संकल्प और समर्पण भाव दिखाते हुए मानवता की सेवा में प्रधानमंत्री के जज्बे में एक और एक 11 होने का माद्दा दिखाया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






