पीलीभीत I लॉकडाउन के दौरान बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो इसके लिए केंद्र व राज्य सरकारें ऑनलाइन शिक्षा प्रणाली पर जोर दे रही है। शासन की ओर से समस्त परिषदीय विद्यालयों के अध्यापक व अध्यापिकाओं से वाट्सएप ग्रुप, यूट्यूब, दीक्षा एप आदि विभिन्न माध्यमों से स्कूली बच्चों से जुड़े रहने के आदेश जारी किए गए हैं ताकि घर पर रहकर भी बच्चे शिक्षा से जुड़े रहे। बहुत कम शिक्षक ही शासन के आदेश में रुचि ले रहे हैं जिस कारण बच्चों की पढ़ाई सुचारू नहीं रह पा रही है।
जनपद के कुछ शिक्षक ऑनलाइन माध्यम का प्रयोग कर बच्चों को पढ़ाने का काम कर रहे हैं। बिलसंडा विकास खंड के अंतर्गत मॉडल प्राथमिक विद्यालय नौगवां संतोष के सहायक अध्यापक अनुज कुमार शर्मा यूट्यूब चैनल पर यूट्यूब डाटकाम/ अनुज कुमार शर्मा के माध्यम से अप्रैल से ही प्रतिदिन कक्षा 3, 4 व 5 के बच्चों को गणित पढ़ाते हैं। बच्चों को होमवर्क भी देते हैं। स्कूल के बच्चे भी ऑनलाइन पढ़ाई करने में रुचि लेने लगे हैं। बच्चे दिए गए होमवर्क को करके शिक्षक के वाट्सएप नंबर पर भेज देते हैं। शिक्षक बच्चों को कोरोना वायरस से बचाव व सावधानियों के बारे में भी बताते रहते हैं। विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं भी उनके यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कर उनके शैक्षिक वीडियो देखकर रोज गणित का नया टॉपिक सीख सकते हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






