पीलीभीत i कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देशव्यापी लॉकडाउन तीन मई तक बढ़ाने की घोषणा के बाद अंतरराष्ट्रीय भारत-नेपाल सीमा पर सतर्कता बढ़ा दी गई है। सीमा सशस्त्र बल (एसएसबी) के साथ स्थानीय पुलिस और वन विभाग की ओर से संयुक्त पेट्रोलिग की जा रही है। दरअसल जिले में स्थित नेपाल वार्डर पूरी तरह खुला होने के कारण यहां कच्चे रास्तों से अराजक तत्वों की घुसपैठ किए जाने की आशंका रहती है। अब चौबीस घंटे पेट्रोलिग की जा रही है।
करीब 54 किलोमीटर लंबे बार्डर एरिया में कुल 29 सीमा स्तंभ स्थापित हैं। सीमावर्ती माधोटांडा थाना क्षेत्र में सीमा स्तंभ 17 से 28 तक तथा हजारा थाना क्षेत्र में सीमा स्तंभ29 से 42 तक स्थित हैं। माधोटांडा थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी रमनगरा अंतरराष्ट्रीय सीमा से महज तीन किलोमीटर दूर है। कमोवेश हजारा थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी कंबोजनगर भी तीन किलोमीटर दूरी पर स्थित है। अंतरराष्ट्रीय बार्डर पर दोनों देशों के लोगों की बगैर पासपोर्ट आवाजाही की आशंका बनी रहती है। पूरा बार्डर एरिया खुला है। तार फेंसिग भी नहीं है। माधोटांडा थाना क्षेत्र में नेपाल की ओर से जाने वाले कच्चे मार्ग ग्राम सुंदरनगर, ग्राम बंदरबोझ, ग्राम नौजलिया बाजार कुतिया कवर), लग्गा-भग्गा से नेपाल सेंचुरी, ढकिया तालुके और पिलर संख्या 27-28 के मध्य को चिन्हित किया गया है। वहीं हजारा थाना क्षेत्र में ग्राम बहला से ग्राम रिछा मार्ग स्तंभ 42 के निकट पिलर संख्या 41 के नजदीक ग्राम राघवपुरी से ग्राम पचई, स्तंभ 34-35 के मध्य कंबोजनगर तथा टाटरगंज से नेपाल के ग्राम झिलमिला की ओर जाने वाले कच्चे मार्गों को चिन्हित किया गया है। दिन पहले ही जारी हुआ था अलर्ट
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






