पीलीभीत। खेत पर फसल की सिचाई करते समय अचानक किसान के कपड़े इंजन के पट्टे में फंस गए,जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। कुछ देर बाद मौत हो गई।
ग्राम नसरुल्लापुर निवासी सोमप्रकाश मंगलवार को सुबह घर से खेत पर फसल में पानी लगाने के लिए इंजन लेकर गए थे। बोरिग के पास इंजन को उतारकर उसे स्टार्ट कर दिया, इसके बाद वह खेत की देखभाल करने लगे। इसी बीच वह इंजन से निकल रहे पानी को चेक करने गए थे। जैसे ही वह इंजन के पास पहुंचा, तभी अचानक इंजन पर चढ़े पट्टे में तहमद फंस गया। इससे वह उसी में लिपटते चले गए। वह चीखा तो आसपास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचे और इंजन बंद किया लेकिन तब तक किसान की गंभीर रूप से घायल होकर मौके पर ही मौत हो गई।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






