पीलीभीत। कोरोना वायरस महामारी के दृष्टिगत लागू लाॅक डाउन स्थिति के अनुपालन हेतु तैनात सुरक्षाकर्मियों द्वारा अपने कर्तव्यों का निर्वाहन उत्साह के साथ किया जा रहा है, सुरक्षा कर्मी 24 घंटे अपनी ड्यूटी पर कार्यरत रहते है।
जिला प्रशासन द्वारा एक नई मुहिम प्रारम्भ की गई है, जिसके अन्तर्गत जनपद के अधिकारी द्वारा अपने निजी खर्च से प्रत्येक सप्ताह दो दिन पुलिस कर्मियों को भोजन कराएँगे व स्वयं भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उनके साथ ही भोजन करेंगे। इस कड़ी में आज जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव द्वारा इसका आरम्भ करते हुए पुलिस कर्मियों के साथ ही भोजन किया गया।
इस दौरान उपस्थित मीडिया बन्धुओं को भी लंच पैकेट प्रदान करते हुए उनके कार्यों की सराहना की गई।
मौके पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीक्षित, अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) अतुल सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक रोहित मिश्र, नगर मजिस्ट्रेट अरूण कुमार, सीओ सिटी प्रवीण मलिक सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






