पीलीभीत। जिलाधिकारी ने लॉकडाउन के दौरान सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को लंच पैकेट बांटे। फिर उनके साथ खाना भी खाया। इसी के साथ ही प्रशासन ने नई मुहिम शुरू करते हुए कहा कि जिले के अधिकारी अपने निजी खर्च से सप्ताह में दो दिन पुलिस कर्मियों को भोजन कराएंगे। खुद भी सामाजिक दूरी का पालन करते हुए उनके साथ भोजन करेंगे। डीएम वैभव श्रीवास्तव ने इस मुहिम की शुरूआत की। एसपी अभिषेक दीक्षित, एडीएम वित्त अतुल सिंह, एएसपी रोहित मिश्र, सिटी मजिस्ट्रेट अरुण कुमार, सीओ सिटी प्रवीण मलिक मौजूद थे।
मुख्यालय पर नहीं मिले तो कार्रवाई
पीलीभीत। कोविड-19 के संक्रमण के चलते लॉकडाउन में जिला स्तरीय अधिकारियों को मुख्यालय पर ही रहने के निर्देश दिए गए हैं। डीएम वैभव श्रीवास्तव के संज्ञान में आया कि जनपद, तहसील और ब्लाक स्तरीय अधिकारी और कर्मचारी अपने मुख्यालय पर निवास नहीं कर रहे हैं। डीएम ने कहा कि ऐसा न करने वालों पर कार्रवाई होगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






