पीलीभीत। कोविड-19 के संक्रमण के चलते अब मेडिकल स्टोरों से जुकाम, बुखार-खांसी की दवा लेने वालों पर भी नजर रखी जाएगी। मेडिकल स्टोर संचालक को बुखार-खांसी की दवा खरीदने वालों का नाम, पता, उम्र और कब से खांसी या बुखार आ रहा है, इसकी जानकारी एक रजिस्टर पर दर्ज करनी होगी।
शासन कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए शासन-प्रशासन पूरी सतर्कता बरत रहा है। खांसी-बुखार के मरीजों की जांच की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग ऐसे लक्षण मिलने पर लोगों को घरों में ही क्वारंटीन होने की सलाह भी दे रहा है। इधर अब शासन ने मेडिकल स्टोरों से खांसी-बुखार की दवा लेने वालों पर भी नजर रखने के निर्देश दिए हैं। इसकी जिम्मेदारी मेडिकल स्टोर संचालकों को दी गई है। जनपद करीब 900 मेडिकल स्टोर हैं। शासन से जारी निर्देश के मुताबिक मेडिकल स्टोर पर…स्टोर पर यदि कोई व्यक्ति खांसी-जुकाम, बुखार या सांस में दिक्कत होने संबंधी दवा लेने आता है तो मेडिकल स्टोर संचालक अपने रजिस्टर में दवा लेने वाले व्यक्ति का नाम, पता, आयु और उसे कब से खांसी-जुकाम या बुखार आ रहा है, बिंदुओं की जानकारी लेने के बाद उसे दर्ज करेंगे। औषधि प्रशासन किसी भी मेडिकल स्टोर पर जाकर संबंधित रजिस्टर की जांच कर सकता है। यदि इसमें लापरवाही पाई गई तो संबंधित मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
शासन के निर्देशानुसार सभी मेडिकल स्टोर संचालकों को खांसी-जुकाम और बुखार संबंधित दवा लेने वालों की जानकारी रजिस्टर पर दर्ज करनी होगी। निरीक्षण के समय यदि रजिस्टर नहीं पाया गया तो कार्रवाई की जाएगी। – बविता रानी, औषधि निरीक्षक
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






