पीलीभीत। टाइगर रिजर्व की माला रेंज में बाघ की दहशत कम होने का नाम नहीं ले रही है। बाघ रात गन्ना सेंटर से एक गाय को खींच ले गया और गेहूं के खेत में उसे निवाला बना डाला। इससे क्षेत्र में दहशत फैल गई।
बाघ दो माह के भीतर छह व्यक्तियों की जान ले चुका है। आए दिन मवेशियों को भी निवाला बना रहा है। सोमवार की रात गांव पंडरी स्थित गन्ना सेंटर पर बिठौराखुर्द निवासी तरसेम सिंह की पालतू गाय खेत में जा पहुंची। बाघ ने गाय को दबोच लिया और एक किमी दूर खींचता हुआ गेहूं के खेत में ले गया। वहां उसे अपना निवाला बना डाला। घटना की जानकारी लोगों को मंगलवार सुबह तब हुई, जब उन्होंने गेहूं के खेत में क्षतिग्रस्त फसल को देखा। वनकर्मियों को सूचना दी तो माला रेंज के फॉरेस्टर सुरेंद्र गौतम टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






