पीलीभीत। कोरोना के लॉकडाउन को देखते हुए सांसद वरुण गांधी ने दो अप्रैल को जरूरतमंदों को खाना उपलब्ध कराने के लिए रसोई शुरू कराई थी। अब तक इसमें प्रतिदिन 10 हजार खाने के पैकेट बनवाकर बंटवाया जा रहा था। तीन मई तक लॉकडाउन बढ़ने के बाद सांसद ने अपने समर्थकों को खाने के पैकेट दोगुनी संख्या में बांटने के निर्देश दिए हैं। अब सांसद की रसोई से निजी खर्चे पर प्रतिदिन 20 हजार खाने के पैकेट समस्त विधानसभा क्षेत्रों में बांटे जाएंगे
सांसद वरुण गांधी ने इस बारे में भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह से फोन पर बात की। उन्होंने जिलाध्यक्ष से कहा कि वह संगठन पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को लगाकर प्रत्येक तहसील में जरूरतमंदों तक भोजन पहुंचवाएं। सांसद ने कहा कि लॉकडाउन में उनका मकसद सिर्फ एक है कि कोई भी व्यक्ति भूखा न रह जाए। सांसद ने विधायक रामसरन वर्मा, बाबूराम पासवान और किशनलाल राजपूत से फोन पर बात कर जरूरतमंदों को भोजन के पैकेट पहुंचवाने का आग्रह किया। सांसद प्रवक्ता एमआर मलिक ने बताया कि अब प्रतिदिन सांसद की रसोई से में 20 हजार भोजन के पैकेट बनाकर जरूरतमंदों तक पहुंचाए जाएंगे। शहर की रसोई चलाने की जिम्मेदारी जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र सिंह टोनी की है।
सांसद ने की लॉकडाउन पालन की अपील
पीलीभीत। सांसद वरुण गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा के बाद मंगलवा को जिलेवासियों से इसका पालन करने की अपील की। कहा कि पीलीभीत जिला प्रदेश का पहला कोरोना मुक्त जिला बना है, यह खुशी की बात है। शासन प्रशासन के दिशानिर्देशों का पालन करें। सावधान रहें, स्वच्छ रहें और घरों पर ही रहें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






