पीलीभीत I आठ एजेंसियों के जिले में खोले गए 124 सेंटरों पर सवा दो लाख से अधिक किसानों का गेहूं खरीदने की प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। सेंटरों पर मंडी समिति ने वारदाना के अलावा पंखा आदि की व्यवस्था कर दी है। आज से जिले में गेहूं खरीद का आगाज हो जाएगा।
जिले को शासन ने 1.79 लाख एमटी का लक्ष्य दिया गया है। इस लक्ष्य के अनुसार जिले के सवा दो लाख किसानों से शासन आठ एजेंसियों के 124 सेंटरों पर आज से खरीद शुरू कर देगी। खरीद को लेकर मंगलवार की शाम तक मंडी में लगे सेंटरों पर पंखा और मेज कुर्सी के अलावा अन्य व्यवस्थाओं की पूर्ति होती रही।
जिले में खोले गए सेंटरों में पीलीभीत मंडी समिति क्षेत्र में 39 सेंटर है और इसमें बीस मंडी परिसर में खोले गए। इसी तरह से बीसलपुर में मंंडी में पांच और क्षेत्र में बीस, पूरनपुर में सबसे अधिक 46 सेंटर खोले गए हैं। इसमें आठ मंडी के अंदर और 38 बाहर क्षेत्र में खोले गए हैं। इसके अलावा शाहजहांपुर जिले से शामिल गांवों के 19 सेंटर खोले गए है। यहां पर आज से खरीद शुरू कर दी जाएगी। डिप्टी आरएमओ डा. अविनाश झा ने निरीक्षण भी किया है।
ट्रांस क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य मंजीत सिंह ने डीएम को पत्र भेजा जिसमें कहा गया कि ट्रांस शारदा क्षेत्र में एक भी सेंटर नहीं खोला गया है। उन्होंने क्षेत्र में सेंटर खोलने की मांग की है। मंडी सचिव विजन कुमार ने बताया कि मंडी समिति में आज से शुरू होने वाली खरीद की पूरी तैयारी है। सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए टीम को बनाया गया है। पूरनपुर में भी कंबाईन दहाड़ने लगी हैं और किसानों ने गेहूं की कटाई शुरू कर दी है।
बिलसंडा में गेहूं खरीद के लिए दस क्रय केन्द्रों को मंजूरी
क्षेत्र में प्रशासन ने गेहूं के दस क्रय केन्द्रों को मंजूरी दी है। पांच एजेसियां यहां गेहूं की खरीद करेगीं। जिनमें पीएसएफ का सेंटर सहकारी संघ बिलसंडा एट ईशापुर, एफएसएस बिलसंडा एट मलिका, सिंधौराखरगपुर एट करेली, समिति घुंघचइया, एसएफसी का घनश्यामपुर, पीसीयू का भीकमपुर, शिवनगर गौटिया, यूपी एग्रो का आजमपुर बरखेड़ा, यूपीएसएस का मरौरी खास एट पस्तौर कुंइया, तुलापुर में स्वीकृत हुए हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






