शाहजहांपुर में बरेली मोड़ आवास विकास कालोनी में इंडेन कंपनी की गैस एजेंसी है। यहां तो सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां की उड़ा दी गईं। दस बीस नहीं, करीब तीन से चार सौ लोग जमा थे। किसी काे मास्क लगाने, मुंह ढकने में कोई दिलचस्पी नहीं थी। अंकिता गैस एजेंसी पर शनिवार सुबह से ही क्षेत्र के ग्राम नवादा मौजमपुर काशीराम कॉलोनी बरेली मोड़ साउथ सिटी आवास विकास के सैकड़ों की संख्या में उज्ज्वला योजना व अन्य कनेक्शन धारक गैस प्राप्त करने के लिए किसी मेले की भांति एकत्रित थे। लोगों का कहना है कि मोबाइल से बुकिंग करने के 8 दिन बीत जाने के बाद भी गैस एजेंसी की तरफ से कोई सही जवाब नहीं मिल रहा। न ही सिलेंडर मिल रहा। मजबूरन हम लोगों को यहां इकट्ठा होना पड़ा। जो किताबें जमा करके एजेंसी कर्मचारी हमें पर्ची देते हैं, उस पर्ची को लेकर एजेंसी के गोदाम निकट टोल टैक्स सीतापुर रोड पर जाना पड़ता है, जहां से काफी जद्दोजहद के बाद गैस सिलेंडर मिल पाता है।
यह दिक्कत बताई मैनेजर ने
अंकिता गैस एजेंसी के मैनेजर रविकांत ने बताया कि ज्यादातर कनेक्शन धारक उज्ज्वला योजना वाले हैं, जिनको सिस्टम के तहत गैस सिलेंडर उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जिसमें सबसे पहले कनेक्शन धारक का मोबाइल नंबर जनरेट किया जाता है, उसके बाद उसी कनेक्शन धारक के मोबाइल पर ओटीपी आता है, फिर ऑनलाइन बुकिंग के बाद पर्ची निकलती है, पर्ची के बाद जो फार्म भरे जाते हैं, तब गैस सिलेंडर का 768 रुपए उस कनेक्शन धारक के खाते में ट्रांसफर होता है, उसके बाद वह व्यक्ति रुपया निकालकर गैस एजेंसी पर जमा करता है और उसको सिलेंडर दे दिया जाता है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






