शाहजहांपुर I कोरोना संदिग्ध की तीन और लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर शाहजहांपुर वालों को राहत मिली है। अभी तक थाईलैंड का नागरिक कोरोना पॉजीटिव मिला, जो दिल्ली के निजामुददीन से होकर शाहजहांपुर आकर रूका हुआ था। सीएमओ डा. राजीव कुमार गुप्ता के अनुसार शनिवार को 11 लोगों को क्वारंटीन किया गया है। 21 लोगों की जांच रिपोर्ट अभी आना बाकी है। दो दिन पहले गए सैंपल में तीन की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इनमें कोई जमाती नहीं है।
स्वास्थ्य विभाग की टीमें विदेश, दिल्ली, मुंबई, राजस्थान, पंजाब आदि जगहों से लौटकर आए लोगों की जांच कर रही हैं। उनकी निगरानी की जा रही है। सैकड़ों लोगों को होम क्वारंटीन कर दिया गया है। सोशल डिस्टेंसिंग बनाने की अपील की गई है। बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर लोगों को जागरुक कर रही हैं।
बता दें कि शाहजहांपुर जिले से अब तक 96 लोगों का सैंपल लिया गया है। मेडिकल कॉलेज में स्वासथ्य विभाग की टीम ने दोपहर तक करीब 35 लोगों की स्क्रीनिंग की। साथ ही जिले की सीएचसी-पीएचसी पर भी लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है, जो लोग संदिग्ध लग रहे हैं। उनकी जांच कराई जा रही है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






