शाहजहांपुर Iकोरोना वॉयरस के संक्रमण की वजह से किसानों के सामने गेहूं की फसल कटने पर संकट खड़ा हो गया, परन्तु किसानों को घबराने की जरूरत नहीं है। सिर्फ कुछ सावधानी बरतने की जरूरत है। सरकार ने गेहूं की कटाई में सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने पर जोर दिया है। कृषि विज्ञान केंद्र कोटवा आजमगढ़ के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डा.केएम सिंह की माने तो कंबाइन मशीन से गेहूं की कटाई कराएं। ड्राइवर को मास्क लगवाना जरूरी है, जिससे कोरोना के वॉयरस से बचा जा सके। ड्राइवर को कंबाइन मशीन की स्टेयरिंग को सेनेटाइज भी करना जरूरी है। मजदूरों से कटाई कराने पर डेढ़ से दो मीटर की दूरी जरूर हो। उनकी दराती को सेनेटाइज कराएं या पानी से धो जरूर लें।
–कोरोना से बचने को यह करें
-सामाजिक दूरी का का ध्यान रखें
-मुंह पर मास्क अवश्य लगायें
-स्वच्छता का पालन अवश्य करें
-श्रमिकों की अदला-बदली न हो
अंजान व्यक्ति के पास न जाए
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






