शाहजहांपुर। सदर तहसील के विकास खंड कांट की ग्राम पंचायत उमरहा मेें राशन वितरण में धांधली की पुष्टि होने पर दुकान का लाइसेंस निलंबित कर दिया है। कोटेदार को कारण बताओ नोटिस जारी कर 15 दिन में स्पष्टीकरण मांगा है।
गांव उमरहा निवासी खुशीराम ने डीएम को प्रार्थना पत्र देकर बताया था कि कोटेदार सुमिता देवी के खिलाफ अनियमिता की शिकायत की थी। क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी ने गांव जाकर लोगों के बयान लिए तो राशन कम देने और रुपये ज्यादा लेने की पुष्टि हो गई। केरोसिन का वितरण किए बिना कार्ड पर दर्ज करने की बात सामने आई। इस पर जिला आपूर्ति अधिकारी पूरन सिंह चौहान ने सुमिता देवी की दुकान निलंबित पड़ोस के गांव भानपुर से संबद्ध कर दी है। जांच में यह भी सामने आया कि कोटेदार सुमिता देवी के बजाय दुकान का संचालन उनके ससुर भुल्लन सिंह कर रहे थे।
तिलहर में तीन और दुकानें निलंबित
तिलहर। राशन वितरण में अनियमितताओं को लेकर तिलहर में भी तीन दुकानें निलंबित की गई हैं। ब्लॉक खुदागंज के गांव कंधरापुर में भुवन विक्रम सिंह की दुकान पर कालाबाजारी की पुष्टि होने पर एसडीएम सौरभ गंगवार और पूर्ति निरीक्षक महेश कुमार ने निलंबित कर दिया है। मदनापुर क्षेत्र के गांव करौंदा के राशन विक्रेता शिवकुमारी और तिलहर ब्लॉक के गांव फतेहपुर बुजुर्ग की राशन विक्रेता राजेश्वरी देवी की दुकान पर तमाम अनियमितताएं पाए जाने और कालाबाजारी की शिकायत पर दोनों राशन विक्रेताओं की दुकानों को डीएम की संतुति पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। पूर्ति निरीक्षक रूपेश जैन ने बताया कि फतेहपुर बुजुर्ग के राशन विक्रेता जांच के दौरान दुकान बंद करके भाग गए।
अतिरिक्त राशन न देने पर गोदाम प्रभारी को धमकाया, कोटेदार के बेटे पर रिपोर्ट
अतिरिक्त राशन नहीं देने पर धमकी देने का आरोप
पुवायां। खाद्य एवं रसद गोदाम के प्रभारी की ओर से एक युवक के खिलाफ अतिरिक्त राशन मांगने और मना करने पर धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






