शाहजहांपुर। थाना सदर बाजार क्षेत्र की आवास एवं विकास परिषद कॉलोनी स्थित अंबेडकर पार्क के पास रविवार की रात फायरिंग से सनसनी मच गई। सूचना पर जब तक पुलिस मौके पर पहुंची तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। पुलिस ने उनकी तलाश में कई घरों में दबिश दी। सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो तीन युवक फायरिंग करते हुए देखे गए। फिलहाल मामले में कोई तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस जांच कर रही है।
करीब थाना सदर बाजार क्षेत्र की आवास एवं विकास परिषद कॉलोनी में स्थित अंबेडकर पार्क पर एक ही बाइक पर सवार होकर तीन युवक आए। उनकी कॉलोनी में रहने वाले किसी युवक से कुछ कहासुनी हो गई। इसके बाद उन्होंने ताबड़तोड़ फायरिंग करना शुरू कर दी। सरेराह हुई फायरिंग से कॉलोनी में सनसनी मच गई। फायरिंग से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। सूचना पर सदर बाजार प्रभारी निरीक्षक किरन पाल सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर आ गए। उन्होंने घटना के संबंध में लोगों से पूछताछ की। सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। फुटेज में कॉलोनी में स्थित पानी की टंकी के पास में तीन युवक पहले बात करते हुए फिर फायरिंग करते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने उनकी तलाश में कॉलोनी के कई घरों में दबिश भी दी, लेकिन सफलता हाथ नहीं लग सकी। प्रभारी निरीक्षक थाना सदर बाजार किरन पाल सिंह ने बताया कि मामले में कोई तहरीर नहीं आई है। फायरिंग करने वाले लोगों की तलाश की जा रही है। शीघ्र ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






