पीलीभीत। लॉकडाउन के बावजूद अपने घर से बीसलपुर आ-जाकर सीएचसी में नौकरी कर रहे दो संविदा स्वास्थ्य कर्मियों को डीएम के गार्ड ने पीट दिया। इससे भड़के संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने सीएमओ कार्यालय पर हंगामा किया। डीएम के वहीं आने की मांग पर अड़े प्रदर्शनकारियों ने अब मंगलवार सुबह अगली रणनीति बनाने की बात कही है। हालांकि अफसरों के प्रयास से मामला निपटने के आसार हैं।
सीएचसी कर्मचारी मोहनलाल ने बताया कि वह सोमवार को सुबह आठ बजे बाइक से पीलीभीत से बीसलपुर सीएचसी में ड्यूटी करने आ रहे थे। उनके साथ सीएचसी का ही दूसरा कर्मचारी लैब टेक्नीशियन मोहम्मद हसनैन अली भी था। तभी बरखेड़ा में लॉकडाउन की व्यवस्था चेक कर रहे डीएम वैभव श्रीवास्तव ने उन्हें रोककर पूछताछ की। बीसलपुर रोज आने-जाने की बात पता चलने पर डीएम ने इससे कोरोना के संक्रमण का खतरा जताते हुए ऐसा न करने के लिए समझाया।
इसके बाद डीएम तो वहां से हट गए, मगर गार्ड ने डंडे से दोनों को पीट दिया। बाद में दोनों कर्मचारियों ने बीसलपुर सीएचसी जाकर घटना बताई। इसके बाद जिला मुख्यालय पर साथी कर्मचारियों को भी जानकारी दी गई। जिले के सभी आइसोलेशन वार्ड और क्वारंटीन वार्ड में तैनात संविदा कर्मी देर शाम सीएमओ कार्यालय पर इकट्ठे हुए विरोध किया। रात को उन्होंने डीएम से वहां आने की मांग रख दी। बाद में तय किया कि मंगलवार को बैठक करके अगली रणनीति बनाएंगे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






