पीलीभीत I कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लागू देशव्यापी लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के प्रति पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है। जिले में पिछले चौबीस घंटे के दौरान अलग अलग थानों में 17 लोगों के खिलाफ निषेधाज्ञा उल्लंघन के चार मुकदमे दर्ज किए गए हैं। 14 आरोपितों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि 65 वाहनों का चालान किया गया है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीक्षित ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान घरों से निकलकर बेवजह सड़कों पर घूमने से लोग अभी भी बाज नहीं आ रहे हैं। जिले में स्थापित 42 बैरियर पर लगातार वाहनों की चेकिग की जा रही है। लाकडाउन लागू होने के बाद जिले में अब तक 1545 लोगों के खिलाफ 208 मुकदमें दर्ज किए जा चुके हैं। 585 आरोपित गिरफ्तार किए जा चुके हैं। जिले में अब तक 14 हजार 92 वाहनों को चेक किया गया है, जिनमें तीन हजार 788 वाहनों का चालान किया गया है। वहीं 187 वाहनों को सीज किया जा चुका है। साथ ही वाहन स्वामियों से नौ लाख 35 हजार 651 रुपये समन शुल्क वसूल किया जा चुका है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






