शाहजहांपुर I जलालाबाद सोमवार सुबह साढ़े पांच बजे कटरा फर्रुखाबाद स्टेट हाईवे पर गांव माल्हूपुर के सामने किसी वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। बाइक पर दो महिला और दो बच्चों समेत पांच लोग बैठे थे। हादसे में महिला व बच्चे समेत तीन की मौके पर मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल एक महिला और बच्चे को जिला अस्पताल भेजा गया है। जहां एक महिला की भी इलाज के दौरान कुछ समय बाद मौत हो गयी। मरने वालों में थाना जैतीपुर के गांव जिगनिया निवासी जयमाला, उसकी बहन का बेटा थाना कटरा के गांव सिउरा निवासी अशोक, नाती थाना मिर्जापुर के गांव चिकटिया निवासी अंकित शामिल है। मृतका जयमाला शिक्षामित्र थी। गंभीर घायल सुमन और उसके ढाई साल के बेटे आयुष को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां कुछ देर बाद सुमन ने भी दम तोड़ दिया। जयमाला पति से मामूली कहासुनी होने के बाद चुपचाप बहन के बेटे अशोक को बुलाकर उसके घर जा रही थी। रात में वह बेटी के घर रुकी थी। सुबह पांच बजे पांचों एक बाइक पर सवार होकर कटरा जा रहे थे। रास्ते मे हादसे का शिकार हो गए।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






