शाहजहांपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देश भर में लॉकडाउन घोषित किया गया है। इसके बावजूद लोग घरों से बाहर निकलकर इसका उल्लंघन कर रहे हैं। इस पर पुलिस की सख्ती बढ़ती जा रही है। लॉकडाउन के दौरान 11 अप्रैल तक पुलिस ने 350 से ज्यादा लोगों पर रिपोर्ट दर्ज की गई। एसपी डॉ. एस चिन्नपा ने बताया कि लॉकडाउन लागू होने के बाद से 11 अप्रैल तक जिले भर के थानों में 177 रिपोर्ट दर्ज की गईं हैं, जिनमें 350 से लोगों को नामजद किया गया है। लॉकडाउन के दौरान वाहन लेकर बाहर निकलने वालों की भी चेकिंग की जा रही है। अब तक 9288 बाइक की चेकिंग की गई, जिनमें 1581 का चालान किया गया है और 95 गाड़ियों को सीज किया गया है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को किसी भी हालत में छोड़ा नहीं जाएगा। लोगों से अपील है कि लॉकडाउन का पालन करें और घरों पर सुरक्षित रहें ताकि कोरोना जैसी महामारी को खत्म किया जा सके। सोमवार को भी 17 लोगों पर दर्ज हुई रिपोर्ट बंडा लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में शनिवार को पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। बंडा थाना प्रभारी राजेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि मोहल्ला मुरादपुर के शबाब अली, खानका गौंटिया के मुस्ताक, कुआंटांडा के कालीचरन लॉकडाउन के दौरान बेवजह घूमते पाए गए। तीनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है और मुचलका पाबंद कर छोड़ दिया गया। वहीं, शहर में पुलिस ने कुल 14 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। सीओ सिटी प्रवीन कुमार ने बताया कि थाना सदर बाजार क्षेत्र के अशफाकनगर चौकी प्रभारी राकेश यादव ने नाजिर निवासी मोहल्ला महमंद जलालनगर, शाहीन निवासी मोहल्ला महमंद जलालनगर, रमेश निवासी मोहल्ला लाला तेली बजरिया, बृजेश निवासी सैनिक कॉलोनी, असलम निवासी तारीन जलालनगर, अवैज निवासी मोहल्ला दिलाजाक, नितिन निवासी मोहल्ला चौकसी, इमरान निवासी मोहल्ला गदियाना, पंकज निवासी मोहल्ला रोशनगंज थाना चौक कोतवाली, रहीम निवासी मोहल्ला हाथीथान के खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की है। सभी आरोपियों का चालान कर दिया गया। वहीं चौक कोतवाली पुलिस ने रामसिंह यादव निवासी मोहल्ला खलीलशर्की के खिलाफ बेवजह घर के बाहर घूमने पर रिपोर्ट दर्ज कर चालान कर दिया है। थाना आरसी मिशन में जयपाल और हरिओम निवासी गांव कारी मकुआपुर, हनीफ उर्फ गुड्डू निवासी गांव मिश्रीपुर के खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन के आरोप में रिपोर्ट दर्जवदर्जवि
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






