शाहजहांपुर। लॉकडाउन के दौरान केरूगंज मंडी में वाहनों के घुसने से रविवार को भी जाम के हालात बने रहे, जिसके चलते सामाजिक दूरी पालन कराने के नियम की धज्जियां उड़ गईं। यहां संकरी गलियों में बाजार लगने के कारण सामाजिक दूरी का पालन नहीं हो पा रहा है। लोगों का मानना है कि अगर बाजार संकरी गलियों से हटाकर खुले मैदान में लगवाया जाए तभी सामाजिक दूरी का पालन कराया जा सकता है। रोजाना सुबह सात से नौ बजे तक खुलने वाली केरूगंज गल्ला और सब्जी मंडी रविवार को भी अपने निर्धारित समय पर खुली। लोगों के बाजार में पहुंचने का सिलसिला शुरू हुआ तो मंडी बंद होने तक चलता रहा। दुकानों पर लोग बिना सामाजिक दूरी का पालन करे ही खरीदारी करने में जुटे रहे। सब एक दूसरे से सटकर खड़े थे और पहले सामान खरीदने की होड़ मची थी। इस बीच बाजार में वाहनों का आवागमन लगातार जारी रहा। साइकिल, मोटर साइकिल से लोग बाजार में घुसते रहे, जिसकी वजह से कई बार जाम की स्थिति पैदा हो गई, लेकिन किसी ने भी उन लोगों को बाजार में घुसने से रोकने का प्रयास नहीं किया। नौ बजे दुकानें बंद कराने पहुंचे पुलिसकर्मी केरूगंज गल्ला और सब्जी मंडी खुलने का समय सुबह सात से नौ बजे तक निर्धारित है। इस बीच बड़ी संख्या में लोग बाजार में खरीदारी करने आते हैं। उनको सामान बेचने के लिए दुकानदार चबूतरे के आगे तक सामान सजाते हैं, लेकिन उनको रोकने का कोई प्रयास नहीं करता। बाजार में सामाजिक दूरी बनाए रखने पर भी ध्यान नहीं दिया जाता। रविवार को भी यही स्थिति रही। बाजार में लगातार लोग अपने वाहनों को लेकर आते रहे और सामाजिक दूरी की अनदेखी करते रहे, लेकिन कोई पुलिसवाला नहीं पहुंचा, जब दुकानों को बंद कराने का समय हुआ तो नौ बजे कुछ पुलिसकर्मी आए और बाजार को बंद करवाना शुरू कर दिया।
डीएम से खुले मैदान में बाजार लगवाने की मांग
शहर की केरूगंज स्थित बाजार केे संकरी गलियों से हटाकर खुले मैदान में लगवाने की मांग उठने लगी है। भाजपा चौक मंडल अध्यक्ष वैभव खन्ना ने केरूगंज बाजार में उमड़ने वाली भीड़ और सामाजिक दूरी के नियम का पालन न होने की समस्या से डीएम इंद्र विक्रम सिंह को अवगत कराया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






