शाहजहांपुर I कोरोना संकट के कारण लागू लॉक डाउन से परेशान मध्यम वर्ग को राहत दिलाने के लिए छतरपुर विधायक आलोक चतुर्वेदी (पज्जन भैया) आगे आये हैं। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ईमेल के माध्यम से पत्र लिखकर मध्यम वर्ग के लिए आवश्यक कदम उठाने की मांग की है। इस पत्र में विधायक आलोक चतुर्वेदी ने कहा कि वर्तमान में समूचे देश के साथ साथ प्रदेश की जनता भी कोरोना संकट के कारण लागू किये गए लॉक डाउन से निर्मित आर्थिक संकट से जूझ रही है। केन्द्र एवं राज्य सरकार के द्वारा इस संकट से जूझ रहे गरीबों,मजदूरों, किसानों आदि के लिए राहत के व्यापक प्रयास किये जा रहे हैं। किंतु इस बीच समाज का मध्यम वर्ग राहत से वंचित है जबकि उन परिवारों की संख्या भी अधिक है एवं उनके सामने भी गंभीर आर्थिक संकट निर्मित हुआ है इसलिए सरकार प्रदेश के मध्यम वर्ग को राहत देने के उक्त आवश्यक कदम उठाए
ये उठाई मांगे
विधायक आलोक चतुर्वेदी ने सरकार से मांग की है कि सरकार प्रदेश के सभी घरेलू बिजली उपभोक्ता परिवारों के कम से कम तीन माह यानी मार्च,अप्रैल, मई का बिजली बिल माफ करे। ऐसे मध्यम वर्गीय परिवार जो नगरपालिका अथवा नगरनिगम के भवनों में रहते अथवा इन संस्थाओं की दुकानों से व्यवसाय करते हैं उनसे तीन माह तक किराया एवं पानी का भुगतान न लिया जाए। इसी तरह ज्यादातर मिडिल क्लास परिवारों के बच्चे प्राइवेट स्कूल,
कॉलेज,यूनिवर्सिटी में पढ़ते हैं चूंकि लॉक डाउन के कारण पढ़ाई बन्द है ऐसे में उक्त संस्थाओं को निर्देश दिया जाए कि वे तीन माह का शुल्क माफ करें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






