पीलीभीत। थाना क्षेत्र के इंडो नेपाल सीमावर्ती की ग्राम पंचायत बमनपुर भागीरथ का मजरा टांगिया गांव में छप्पर पोश घरों में आग लग गई। अग्निकांड में जवाहर राजभर, श्यामदेव, बबलू साहनी समेत चार जल गए हैं। अग्निकांड की सूचना पर 49 वीं वाहिनी एसएसबी कंबोजनगर के जवानों ने पहुंचकर आग को काबू कर बुझाने में लगे रहे। आगजनी में ग्रामीण का एक ट्रैक्टर समेत घर में रखा चारपाई, बिस्तर, बर्तन, अनाज समेत हजारों का घरेलू सामान जल गया है।
एसएसबी कंबोजनगर के इंचार्ज शक्ति प्रसाद, कुलवीर सिंह, संजीव कुमार, दीवान चंद्र एवं हजारा इस्पेक्टर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। मामले की सूचना पूरनपुर तहसील प्रशासन को दी गई है। पीड़ितों की मदद के लिए कुछ लोगों ने मौके पर पहुंचकर सहायता की जा रही है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






