पीलीभीत। जनपद में 71 साल की शकीला के बाद अब उनके बेटे ने भी कोरोना से जंग जीत ली है। रविवार देर रात आई पांचवें सैंपल की जांच रिपोर्ट में मेराज हुसैन को कोरोना संक्रमण से निजात मिल गई है। डीएम वैभव श्रीवास्तव ने इसकी पुष्टि की है।
मां शकीला के संपर्क में आने से बेटा हो गया था संक्रमित
अमरिया क्षेत्र के गांव हर्रायपुर निवासी मेराज हुसैन (33) सऊदी अरब से लौटे 37 लोगों के जत्थे में शामिल रहे थे। पहले मेराज की मां शकीला में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। उसके दो दिन बाद 23 मार्च को आई जांच रिपोर्ट में मेराज को भी कोरोना संक्रमित पाया गया था। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मेराज का चौथा सैंपल गत 8 अप्रैल को भेजा गया था जिसमें वह निगेटिव पाया गया। रिपोर्ट आने के 24 घंटे के भीतर मेराज का पांचवा सैंपल जांच के लिए केजीएमयू लखनऊ भेजा गया। रविवार को देररात आई रिपोर्ट में मेराज को कोरोना से मुक्त घोषित किया गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






