पीलीभीत। फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाली पोस्ट कर दी गई। शिकायत मिलने पर पुलिस ने पड़ताल की और पोस्ट करने वाले को धर दबोचा। उसका मोबाइल कब्जे में लेकर छानबीन की जा रही है। दरोगा की तरफ से धोखाधड़ी, धार्मिक भावनाओं को भड़काने की धाराओं और आईटी एक्ट में रिपोर्ट दर्ज की गई है। लॉकडाउन के बीच कुछ खुराफाती सक्रिय होकर माहौल खराब करने की कोशिश में जुटे हैं। जहानाबाद से चार, बीसलपुर और सदर कोतवाली क्षेत्र से एक-एक मामला पहले ही सामने आ चुका है। अब नया मामला रविवार को सुनगढ़ी थाना क्षेत्र में सामने आया। चिड़ियादाह गांव के रहने वाले कुसुम कुमार पाल ने नाम बदलकर फेसबुक पर अपनी एक आईडी बनाई। इसके बाद धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाली पोस्ट डालना शुरू कर दिया। गश्त के दौरान पूरनपुर गेट चौकी प्रभारी गौरव विश्नोई से कुछ लोगों ने इसकी शिकायत की। इसके बाद जांच शुरू कर दी गई। पुलिस ने पोस्ट करने वाले युवक को धर दबोचा। उसका मोबाइल फोन कब्जे में लेकर चेक किया गया तो पोस्ट उसी से की गई निकलीं। एसपी अभिषेक दीक्षित ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कराई जा रही है। साइबर सेल को भड़काऊ पोस्ट करने वालों पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
प्रधानमंत्री पर विवादित पोस्ट करने वाला गिरफ्तार
जहानाबाद। मोहल्ला बाजार कटरा के रहने वाले मुकेश कुमार ने दो दिन पूर्व पुलिस से शिकायत कर बताया था कि कस्बा निवासी फुरकान मंसूरी ने फेसबुक पर एक पोस्ट की। इसमें प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार के खिलाफ अपशब्द शब्द प्रयोग किए गए हैं। इस मामले में पुलिस पर टालमटोल करने का भी आरोप लगा था। इंस्पेक्टर मनीराम सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर भड़काऊ पोस्ट करने वाले फुरकान को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ के बाद उसका चालान कर दिया है
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






