पीलीभीत। डिप्टी आरएमओ डॉ.अविनाश कुमार झा और एफएसडीए के अभिहीत अधिकारी शशांक त्रिपाठी ने रविवार सुबह किराना दुकानों पर छापा मारा। ग्राहकों से बातचीत कर बेचे जा रहे सामान की कीमत जानी और दुकानदारों को कालाबाजारी न करने पर चेतावनी दी। एक दुकान पर एक्सपायरी डेट का पान मसाला मिलने पर उसे नष्ट कराया गया।
लॉकडाउन के बीच कालाबाजारी की शिकायतें मिलने पर प्रशासन सख्त है। सरकारी राशन की दुकानों पर कालाबाजारी और किराना दुकानों पर अधिक दाम पर सामान बिकता मिलने पर 10 से अधिक रिपोर्ट दर्ज कराई जा चुकी हैं। डीएम वैभव श्रीवास्तव ने टीम बनाकर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। रविवार सुबह डिप्टी आरएमओ और एफएसडीए के अभिहीत अधिकारी किराना और पान मसाले की दुकानों पर पहुंचे। 10 दुकानों को चेक किया गया। नासिर किराना स्टोर से टीम को करीब 2000 रुपये कीमत का पान मसाला एक्सपायरी डेट का मिला। लॉकडाउन में पान मसाला की बिक्री पर सरकार प्रतिबंध लगा चुकी है। इसकी जांच की गई तो पान मसाला के पैकेट बहुत पुराने थे। उसकी समय सीमा भी समाप्त हो चुकी थी। दुकानदार ने इसे बेचने की बात से इनकार कर दिया। अभिहीत अधिकारी ने बताया कि पान मसाला नष्ट करा दिया गया है। दुकानदारों को पान मसाला की बिक्री न करने की चेतावनी दी गई है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






