पीलीभीत। दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज के आसपास के मोबाइल टॉवरों की जांच के दौरान पीलीभीत के 22 लोगों की लोकेशन यूपी और उत्तराखंड के एक दर्जन जिलों में आ रही है। एडीजी कानून व्यवस्था ने एसपी पीलीभीत को पत्र भेजकर सभी लोगों को ट्रेस कर मेडिकल जांच और को रनटाइन कराने के निर्देश दिए हैं।
अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था पीवी रामाशास्त्री ने एसपी पीलीभीत को एक पत्र भेजा है। जिसमें कहा गया है कि दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज के आसपास के टावरों की तहकीकात के दौरान कुल 19140 मोबाइल नंबर सक्रिय पाए गए हैं। जिनमें से जिला पीलीभीत के रहने वाले 24 मोबाइल नंबर भी 14 मार्च से लेकर 16 मार्च तक सक्रिय थे। यह लोग पीलीभीत के शहर कोतवाली, थाना सुनगढ़ी, जहानाबाद, बीसलपुर, बिलसंडा, हजारा, पूरनपुर, अमरिया क्षेत्रों के निवासी हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






