पीलीभीत। लॉकडाउन को लेकर एसएसबी और पुलिस बॉर्डर पर चौकसी बरते हुए हैं। इसके साथ ही वह सीमा से सटे गांवों के ग्रामीणों को जागरूक भी कर रहे हैं। ग्रामीणों को कोरोना से बचाव के उपाय भी बताए जा रहे हैं। गश्त के दौरान सीमा क्षेत्र के गांव में ग्रामीणों को मास्क वितरित किए गए। 49 वीं वाहिनी एसएसबी नागोरिया कट और माधोटांडा थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी रमनगरा की पुलिस ने टीम के साथ नगरिया खुर्द कला गांव के पास गश्त की। इस दौरान टीम ने ग्रामीणों से लॉकडाउन के दौरान घरों से बाहर न निकलने की अपील की। साथ ही उन्हें कोरोना बचाव के बारे में बताया गया। गांव में जरूरतमंद लोगो को मास्क वितरित किए गए। इस मौके पर एसएसबी इंस्पेक्टर जयंत सरकार, रमनगरा चौकी इंचार्ज देवेंद्र सिंह सहित पुलिसकर्मी और एसएसबी जवान मौजूद। इसके अलावा सीमा को फिलहाल पूरी तरह सील कर दिया गया है। क्षेत्र में लगातार नजर रखी जा रही है। कमांडेंट अजय कुमार ने बताया कि सीमा की सुरक्षा में लगे सभी सुरक्षाकर्मियों को हिदायत दी गई है कि किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए। इसमें स्थानीय पुलिस भी सहयोग कर रही है।
पीलीभीत। नेपाल बार्डर पर एसएसबी और पुलिस की संयुक्त निगेहबानी

उत्तर प्रदेश / पीलीभीत से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार रोहित गौतम की रिपोर्ट