Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Tuesday, April 29, 2025 10:42:05 PM

वीडियो देखें

शाहजहांपु। केरूगंज बाजार में नहीं हो रहा सामाजिक दूरी का पालन

शाहजहांपु। केरूगंज बाजार में नहीं हो रहा सामाजिक दूरी का पालन
/ से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार जितेन्द्र कुमार की रिपोर्ट

शाहजहांपुर। कोरोना महामारी से बचने के लिए जो सबसे सार्थक और महत्वपूर्ण बचाव बताया गया है वो सामाजिक दूरी है और इसी को कायम रखने के लिए प्रधानमंत्री के आग्रह पर पूरा देश 21 दिनों के लिए लॉकडाउन है। सभी लोग अपनी जीविका को छोड़कर घर पर रहकर सामाजिक दूरी का पालन कर रहे हैं, लेकिन शहर की बहादुरगंज गल्ला और केरूगंज सब्जी मंडी में सामाजिक दूरी का मजाक बन रहा है। संकरी गलियों में सब्जी की दुकानें होने के कारण और सीमित समय के लिए बाजार खुलने से सुबह के समय इस बाजार में बहुत भीड़ उमड़ती है। किसी-किसी समय तो इतनी की एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति से बिना छुए निकल ही नहीं सकता है। शहर के बाजारों का जायजा लिया। जहां केरूगंज की स्थिति अधिक खराब नजर आई। यहां सामाजिक दूरी का पालन होता नहीं मिला।

केरुगंज स्थित गल्ला और सब्जी मंडी में दुकानें खुलने का समय सुबह छह से नौ बजे तक है। सुबह बाजार खुलने पर स्थिति सामान्य थी, लेकिन सात बजे से लोगों की भीड़ उमड़ना शुरू हो गई। बाजार में पैर रखने भर की जगह नहीं थी। सब एक दूसरे के ऊपर चढ़े जा रहे थे। सामाजिक दूरी का पालन करना तो दूर कई लोग खुद को संक्रमित होने से बचाने के लिए मुंह पर कप ड़ा या मास्क लगाकर भी नहीं आए थे।
केरुगंज चौराहे से बाजार के अंदर जाने पर गली में लोग वाहन लेकर घुसते देखे गए। कुछ ही देर में दुकानों से सामान लेकर जा रहे ठेले और बाइकों की वजह से जाम की स्थिति पैदा हो गई, लेकिन उसको खुलवाने के लिए वहां कोई पुलिसकर्मी भी मौजूद नहीं था। यही हाल सब्जी मंडी का भी था। यहां भी सब्जी विक्रेताओं को बिना मास्क और कपड़ा बांधे देखा गया और दुकानों पर खरीदारी करने वाले सामाजिक दूरी की अनदेखी करते रहे।
वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था न होने की वजह से केरुगंज खोया मंडी वाली गली में भी जाम लगता रहा। गली में मोटर साइकिलों के खड़े होने की वजह से पिकअप फंस गई। उसके पीछे से दो अन्य वाहन खड़े हो गए। जिससे पूरी गली में वाहनों की लाइन लग गई और जाम की स्थित पैदा हो गई। बाद में मोटर साइकिलों केे हटवाया गया, तब पिकअप और उसके पीछे की गाड़ियां बाहर निकल सकी और जाम खुल पाया।
बहादुरगंज गल्ला मंडी के रविवार को भीड़भाड़ कम रही, लेकिन वाहनों का आवागमन जारी रहने की वजह से जाम की समस्या पैदा हो रही। यहां भी वाहन सड़क पर ही खड़े किए जा रहे हैं। जिसकी वजह से इस्लामियां इंटर कॉलेज की ओर से आने वाली एक कार फंस गई और जाम लग गया। हालांकि वहां पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने तुरंत सड़क पर खड़ी बाइकों को हटवाकर जाम खुलवाया।
जबरदस्ती बाजारों में वाहन लेकर घुस रहे लोग
जरूरत का सामान खरीदने के लिए लोग घरों से अपने वाहन लेकर ही निकलते है। जिनको बाजार में ले जाने पर रोक है, इसके बावजूद कुछ लोग जबरदस्ती वाहन ले जाने की जिद करते रहते हैं। शनिवार को बहादुरगंज स्थित गल्ला मंडी में वाहन लेकर जाने वालों को पुलिस कर्मियों ने रोका और बाहर पार्किंग में खड़े करने के निर्देश दिए, लेकिन कोई भी इस पर अमल करता नहीं दिखा।
बाजारों को संकरी गलियों से निकाल चौड़े रास्तों पर शिफ्ट करें प्रशासन
भाजपा के चौक मंडल अध्यक्ष वैभव खन्ना का कहना है कि एक स्थान पर इतने लोगों का एकत्रित होना लॉकडाउन के उद्देश्य को विफल करने जैसा है, इसलिए प्रशासन को चाहिए कि लॉकडाउन की अवधि तक ऐसी बाजारों को संकरी गलियों से निकालकर चौड़े रास्तों या मैदानों पर शिफ्ट कर दें। जहां एक-एक विक्रेता के बीच में तीन मीटर की दूरी निश्चित की जाए, ताकि भीड़ होने पर भी सामाजिक दूरी बनी रहे। उन्होंने इसके लिए जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह से भी बात की है। जिनकी ओर से आश्वासन मिला है कि सामाजिक दूरी का पालन कराया जाएगा।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *