शाहजहांपुर। कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद भी जब मस्जिद के आसपास रहने वाले लोगों ने घरों में रहना मुनासिब नहीं समझा तो आखिरकार पुलिस को पूरे मोहल्ले की गलियों को सील करना पड़ा। पुलिस ने मोहल्ले की गलियों में बैरिकेडिंग कर लोगों के आवागमन पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी है। साथ ही जगह-जगह पुलिसकर्मी तैनात कर दिए हैं ताकि लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा सके।
अंटा चौराहे से अंजान चौकी जाने वाले मार्ग पर पड़ने वाली मस्जिद में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद भी मोहल्ले में चहलपहल होने की खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी। मोहल्लेवालों के कोरोनो के खतरे से बेपरवाही का मामला उजागर होने के बाद प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए पूरे मोहल्ले को सील कर दिया। मोहल्ले तक जाने वाली सभी गलियों में बैरीकेडिंग कर दी गई और पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया। जिससे कोई भी मोहल्ले में आ और जा न सके। पुलिस की सख्ती के चलते आज रविवार को मोहल्ले में भी सन्नाटा पसरा रहा। जहां एक दिन पहले लोग घरों से बाहर निकलकर चबूतरों पर बैठे बतियाते मिले थे। यहां तक की कोई सामाजिक दूरी का पालन भी नहीं कर रहा था। महिलाएं बैंक और दवाई लेने का बहाना बनाकर निकल रही थीं। दूसरे दिन मोहल्ले व आसपास के क्षेत्र में सन्नाटा पसरा रहा। पुलिस लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने में जुटी हुई थी।
अंटा चौराहे पर बिना मास्क के घूमने वालों के पकड़वाए कान
अंटा चौराहे पर खड़ी पुलिस सख्ती के मूड़ में नजर आई। बिना मास्क और कपड़ा बांधे वाहनों से घूमने वालों को चौराहे पर रोककर सबक सिखाया। पहले दो बाइकों पर जा रहे लोगों रोका, पीछे बैठी सवारियों को कपड़े से मुंह ढकने को कहा। इसी बीच पीछे से आ रही एक बाइक को रोक लिया। जिस पर एक युवक अपनी पत्नी और बच्चे के साथ बिना किसी सुरक्षा के जा रहा था। पुलिस ने महिला और उसके बच्चे को उतारा, उसके बाद बाइक सवार के कान पकड़वाएं, जिससे वह दोबारा इस तरह की गलती न करें।
टंडन हॉस्पिटल वाली गली भी सील
लोगों को आने से रोकने के लिए प्रशासन की ओर से अंटा चौराहे के साथ ही आसपास के मोहल्ले की गलियों को भी बंद कर दिया गया। अंटा चौराहे से आगे बिजलीपुरा मोहल्ले में टंडन हॉस्पिटल वाली गली को बैरीकेडिंग करके बंद कर दिया गया। हालांकि उधर आने वाले लोगों से पूछताछ के बाद अस्पताल जाने की छूट दी गई। मोहल्ले के लोगों को कहीं आने-जाने नहीं दिया गया। घर से बाहर निकलने वालों पर पुलिस कर्मी सख्ती करते देखे गए।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






