शाहजहांपुर। खुटार आज सुबह पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लघंन करने के मामले में सात लोगों को पकड़कर रिपोर्ट दर्ज की है। दरोगा सुनील कुमार त्रिपाठी ने बताया कि इस दौरान नगर में तमाम लोग लॉकडाउन का उल्लंघन कर घूमते दिखे। पुलिस टीम की मदद से लोगों को पकड़कर थाने लाया गया। इसके बाद पकड़े गए लोगों ने घूमने का कारण पूछा गया, लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर सात लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई। पकड़े गए मोहल्ला नरायनपुर निवासी हेतराम, हामिद, गोपाल, पूर्वी गढ़ी निवासी हेमू, इंदिरानगर निवासी मुकेश गुप्ता, गांव सौफरी निवासी राजीव और जनपद लखीमपुर के थाना मैलानी के गांव अंगदपुर निवासी आसिफ खां को मुचलका पाबंद कर छोड़ दिया गया। थानाध्यक्ष जयशंकर सिंह ने लॉकडाउन तक लोगों से घर में ही रहने की अपील की है। लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जाएगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






