पीलीभीत। कोरोना के संक्रमण की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपार्ट में नहीं की गई है। पोस्टमार्टम रिपार्ट में बताया गया है कि महिला की मौत का कारण पुरानी बीमारी के कारण खून में हुए संक्रमण था। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को दे दिया गया है।
प्रधान की सूचना पर गुरुवार को एंबुलेंस गांव बिठौरा से एक महिला को बुखार की शिकायत होने पर घर से लेकर आई थी। महिला के साथ उसके देवर भी थे। गाड़ी ने महिला को क्वारंटीन में उतार दिया। इसके बाद देवर ने इलाज करने की बात कही तो किसी ने उसे देखा तक नहीं।
इलाज के अभाव में महिला की मौत हो गई। उस वक्त महिला की मौत कोरोना के संक्रमण से होने का शोर मच गया। इससे जिले में हड़कंप मच गया था। इसको लेकर डीएम ने जांच भी बैठा दी थी। मौत का कारण स्पष्ट करने के लिए शुक्रवार की दोपहर में महिला के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण कोरोना का संक्रमण नहीं निकला।
पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सक ने मौत का कारण पुरानी बीमारी से फेफड़ों में कफ और खून का संक्रमण बताया है। इसके बाद परिजनों को पूरी स्थित को बताकर शव दे दिया गया। सीएमओ डॉ. सीमा अग्रवाल ने बताया कि महिला की मौत खून में संक्रमण होने के कारण हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसकी पुष्टि हुई है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






