पीलीभीत। जिले में ऐसे ही एक कोटेदार का मामला सामने आया, जो अन्तोदय के लाभार्थियों का पिछले डेढ़ साल से राशन नहीं दे रहा।
जबकि लाभार्थियों के नाम से लगातार राशन का उठान होता आ रहा था। ललौरीखेड़ा क्षेत्र के शाही ग्राम पंचायत में 359 क्रमांक में राहुल नाम का एक लाभार्थी है, जिसे 20 महीनों से राशन नहीं मिला। जबकि उसके नाम से लगातार राशन का उठान होता रहा।
राहुल अपनी मां और बहन के साथ मजदूरी कर परिवार चलता है। लॉकाउन में उसे खाने का संकट है। एक हफ्ता पहले जब वह कोटेदार निरंजन के पास राशन लेने पहुंचा तो उसे राशन देने से इंकार कर दिया। कहा पहले आधार कार्ड लाओ।
परेशान पीड़ित ने कंट्रोलरूप पर इसकी शिकायत की तो उसे राशन मिल सका वह भी मात्र 20 किलो, जबकि अन्तोदय पर 35 किलो राशन मिलता है। राहुल ने बताया कि वह हर महीने राशन लेने जाता था पर कोटेदार उसे राशन नहीं देते। विभागीय सूत्र बताते हैं शाही गांव में तीन लाभार्थी और भी है, जिनका राशन भी डेढ़ सालों से हजम किया जा रहा है। इधर इस मामले का खुलासा होने पर अधिकारियों ने लीपापोती शुरू कर दी।
मामला संज्ञान आया है। अगर कोटेदार ने ऐसा क्या है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मामले की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
एपी सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






