पीलीभीत। लॉकडाउन के बीच सड़कों पर बेवजह जमा होने की बात सामने आते ही शहर के पांच इलाके पुलिस अधिकारियों के रडार पर आ गए हैं। यहां अब पहले से अधिक सख्ती की जाएगी। सड़क पर बिना काम दिखाई देने पर पुलिस सख्ती से निपटेगी।
अमरिया को हॉटस्पॉट घोषित करने के साथ ही अब पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी ऐसे इलाकों का चिह्नीकरण किया है, जहंा लॉकडाउन का उल्लंघन करने से लोग बाज नहीं आ रहे। इसका भ्रमण कर आकलन किया जा रहा है, ताकि इन इलाकों में सख्ती बढ़ाई जा सके। शनिवार को मोहल्ला देशनगर, पंजाबियान, फीलखाना, जाटो चौराहा से काला मंदिर रोड, लाल रोड को चिह्नित किया है। एसपी अभिषेक दीक्षित ने बताया कि इन इलाकों में अब पहले से अधिक सख्ती की जाएगी। बिना काम निकलने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






