पीलीभीत। कोरोना संक्रमित रह चुके अमरिया के मां-बेटे से कहीं किसी और में यह वायरस न फैला हो, इस शक में हॉटस्पॉट घोषित हुए अमरिया की 12 हजार की आबादी फिलहाल अनिश्चितकाल तक अघोषित कर्फ्यू में कैद हो चुकी है। पुलिस ने चारों ओर से बैरियर और बल्लियां लगाकर पूरा इलाका सील कर दिया है। घर से बाहर निकलने पर पूर्ण पाबंदी लगा दी गई है। रोजमर्रा की चीजों की आपूर्ति घर पर ही की जाएगी।
अमरिया कस्बा उत्तराखंड के सितारगंज इलाके की सीमा से सटा है। कहने को तो यह ग्राम पंचायत है। मगर, अब यह ठीकठाक कस्बे के रूप में विकसित हो चुका है। शासन ने अमरिया को तहसील मुख्यालय भी बना दिया है। अमरिया की आबादी लगभग 12 हजार है, यहां 60 प्रतिशत मुस्लिम और बाकी में बहुसंख्यक, सिख समेत अन्य लोग रहते हैं। कस्बे में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, छह बैंक, पेट्रोल पंप समेत कुछ बड़े प्रतिष्ठान भी हैं। 20 मार्च को यहां उमरा कर सऊदी अरब से 35 लोगों का जल्था लौटा था। इस जत्थे में शामिल मां-बेटे कोरोना संक्रमित निकले थे। इसके बाद से ही अमरिया कोरोना की दहशत से जूझ रहा है। कई बार जांच के बाद महिला की रिपोर्ट निगेटिव आने पर उसे घर भेजकर वहीं पर क्वारंटीन कर दिया गया है।
शनिवार को हॉटस्पॉट घोषित होने के बाद पुलिस-प्रशासन इलाके को पूरी तरह से अपने कब्ज में ले लिया। किसी को भी घर से बाहर निकलने की मनाही है। बॉर्डर प्वाइंट के गांव तुमड़िया फरीदपुर, जगत, परेवा, उदयपुर समेत कई मार्गों पर बैरियर लगाकर रास्ते बंद कर दिए गए। सभी प्वाइंटों पर पुलिस तैनात कर दी गई है। अनाउंसमेंट कर सभी से घरों से न निकलने की अपील की गई है। हॉटस्पॉट घोषित होने के पहले दिन गलियों और सड़कों पर सन्नाटा पसर गया। इससे पूरा माहौल कर्फ्यू से कम नहीं था। अधिकारी लॉकडाउन के नियमों का सख्ती से पालन कराने के निर्देश देते रहे।
तीन शिफ्टों में लगेगी मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी
हॉटस्पॉट में व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के लिए डीएम के निर्देश पर एडीएम वित्त अतुल सिंह ने मजिस्ट्रेट नामित कर उनकी ड्यूटी लगा दी। ड्यूटी तीन शिफ्टों में रहेगी। पहली शिफ्ट में चकबंदी अधिकारी नरेंद्र सिंह चौहान सुबह छह से दोपहर दो बजे तक, दूसरी शिफ्ट में बीसलपुर के सब रजिस्ट्रार श्रीनिवास यादव दोपहर दो बजे से रात 10 बजे, बीसलपुर के चकबंदी अधिकारी धूम सिंह रात 10 से सुबह छह बजे तक तैनात रहेंगे। एडीएम वित्त ने बताया कि नामित मजिस्ट्रेटों को निर्देशित किया गया है कि हॉटस्पॉट पर नए प्रोटोकॉल के तहत आवश्यश्क व्यवस्था कराएं।
बैंक और राशन की दुकानें भी रहेंगी बंद
हॉटस्पॉट घोषित होने के बाद अमरिया में पुलिस, स्वास्थ्य और सफाईकर्मियों को ही प्रवेश मिलेगा। इलाके में पड़ने वाले बैंक, राशन की दुकानें भी बंद रहेंगी। किसी मरीज को अस्पताल ले जाना है तो वह निजी वाहन का प्रयोग नहीं कर सकेगा। उसे एंबुलेंस से ही ले जाने की अनुमति है। मीडियाकर्मी समेत अन्य आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को काम पर जाने दिया जाएगा।
ड्रोन से रखी जाएगी नजर, स्वास्थ्य परीक्षण भी होगा
हॉटस्पॉट इलाके में प्रत्येक घर में स्वास्थ्य टीम जाकर वहां रहने वालों का सत्यापन कर उनका स्वास्थ्य परीक्षण भी करेगी। आवश्यक सेवाओं में लगे हुए व्यक्तियों को छोड़कर सभी के पास भी निरस्त किए जाएंगे। ड्रोन कैमरे से पूरे इलाके की निगरानी की जाएगी।
नेपाल सीमा पर भी बढ़ाई गई सतर्कता
गभिया सहराई। लॉकडाउन घोषित होने के बाद से नेपाल सीमा पर निगरानी पहले से ही सख्त चल रही थी। मगर, अमरिया के हॉटस्पॉट घोषित होते ही भारत-नेपाल सीमा पर सतर्कता और बढ़ा दी गई है। अब पहले से भी अधिक सख्ती की जा रही है। किसी को भी सीमा पार नहीं जाने दिया जा रहा है। शनिवार को एसएसबी, रमनगरा चौकी पुलिस के साथ ही नेपाल की फोर्स ने भी सीमा से सटे इलाकों पर नजर रखी। पैदल गश्त कर हालात परखे जाते रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






