Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Friday, April 25, 2025 4:45:52 PM

वीडियो देखें

शाहजहांपुर। अब पशुओं के चारे पर संकट, खली, चूनी, चोकर भी महंगा

शाहजहांपुर। अब पशुओं के चारे पर संकट, खली, चूनी, चोकर भी महंगा
/ से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार जितेन्द्र कुमार की रिपोर्ट

शाहजहांपुर। लॉकडाउन के दौरान मवेशियों को भूसा मिलना भी मुश्किल है। बाजार में चोकर और चूनी के दाम भी बढ़ गए हैं। एक पखवारे में चारा तीन से चार रुपये प्रति किलो महंगा हो गया है। रोक के चलते बाहर से गाड़ियां नहीं आ पा रही हैं। जिसका खामियाजा पशुपालकों को भुगतना पड़ रहा है। जिले में लॉकडाउन से पहले जहां रोजाना 10 गाड़ी माल आता था। वहीं अब मुश्किल से एक गाड़ी ही माल आ पा रहा है। खली-चूनी के आढ़तियों का स्टॉक भी खत्म होने के कगार पर है। आढ़तियों के अनुसार 22 मार्च से पहले चोकर, मसूर चूनी, अरहर चूनी, चना चूनी के दाम बढ़ गए हैं। आगे भी उम्मीद है कि दाम बढ़ेगा। जिसका कारण फैक्टरियों में मजदूर न होना है। गाड़ी वाले आने-जाने को तैयार नहीं हैं। खिरनीबाग और लोदीपुर में 800 रुपये प्रति क्विंटल भूसा बिक रहा है। सरसों खली पहले 15 रुपये किलो थी वहीं अब 30 रुपये और तीसी खली पहले 30 रुपये में थी, अब 50-60 रुपये किलो बिक रहा है।
सामान पहले अब
चोकर 2000-2100 2350-2450
अरहर चूनी 2100-2200 2300-2400
मसूर चूनी 2200 2240-2300
चना चूनी 2200 2300-2400
भूसा 350-400 750-800
नोट- सभी के दाम प्रति क्विंटल में हैं।
आटा महंगा होने के कारण चोकर के दाम बढ़ गए हैं। ऊपर से आवक भी कम है। लॉकडाउन से पहले रोजाना 10 गाड़ी मालआता था, इस समय एक गाड़ी माल आ रहा है। वह भी नियमित नहीं। आने वाले दिनों में और भी दाम बढ़ने के आसार हैं। विक्की अग्रवाल, खली-चुनी आढ़ती, l

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *