शाहजहांपुर। तिलहर तहसील क्षेत्र के एक गांव में तीन लोगों में कोरोना के लक्षण मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उन्हें जिला अस्पताल के क्वारंटीन वार्ड में भर्ती कराया है। तीनों के सैंपल लेकर जांच के लिए लखनऊ भेजे गए हैं। वहीं, गांव में कोलकाता से आए एक ही परिवार के पांच और अन्य प्रदेशों से मजदूरी करके लौटे दस लोगों को घरों में क्वारंटीन किया गया है। तिलहर ब्लॉक के एक गांव में बाहर से मजदूरी करके लौटे लोगों के संपर्क में आने से गांव की एक महिला और दो पुरुषों में स्वास्थ्य टीम को जांच के दौरान कोरोना के लक्षण मिले हैं। सीएचसी प्रभारी डॉक्टर कमरुज्जमा ने बताया कि तीनों लोगों की उम्र 55 और 60 वर्ष के आसपास है और उनमें सांस फूलने आदि जैसे लक्षण मिले हैं। प्रशासन को सूचना देने के बाद महिला और दोनों पुरुषों को शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज से एंबुलेंस मंगाकर क्वारंटीन वार्ड में भर्ती कराया गया है। इनके अलावा गांव में दिल्ली, हरियाणा आदि शहरों से मजदूरी करके लौटे 10 लोगों और एक शादी समारोह में कोलकाता से आए पांच लोगों को घरों पर ही क्वारंटीन किया गया है। सभी लोग जांच में स्वस्थ पाए गए हैं। सीएचसी प्रभारी ने आशंका जताई कि गांव में बाहर से आने वाले मजदूरों में पहले कुछ लक्षण रहे होंगे, जिसके कारण तीनों बुजुर्ग संक्रमित हो गए हैं। अब जांच रिपोर्ट आने पर ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
डॉक्टर कमरुज्जमा ने बताया कि तहसील क्षेत्र के कई गांवों में बाहर से मजदूरी करके लौटे लोगों को दो सप्ताह के लिए क्वारंटीन किया गया है। जिनकी निगरानी स्वास्थ्य टीमें लगातार कर रही हैं। अभी तक उनमें किसी प्रकार के लक्षण नहीं पाए गए हैं।
तिलहर के एक गांव में स्वास्थ्य टीम ने तीन लोगों को संक्रमित पाया है। उन्हें बृहस्पतिवार को मेडिकल कॉलेज जांच के लिए भेज दिया गया है। क्षेत्र में और कहीं से इस प्रकार की अभी तक कोई अन्य सूचना प्राप्त नहीं हुई है। – सौरभ गंगवार, एसडीएम तिलहर
दिल्ली से आने वाले 100 लोगों की तलाश में जुटी पुलिस, 85 के लिए गए सैंपल
शाहजहांपुर। लॉकडाउन के बीच दिल्ली में निजामुद्दीन मरकज और उसके आसपास के इलाके से लौटने वालों की सूची प्रशासन की ओर से जारी की गई थी। इनकी तलाश अभी तक जारी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि 100 लोगों में ज्यादातर लोगों को ढूढकर उनकी जांच कराई जा चुकी है। ऐसे 61 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जिनमें 60 की रिपोर्ट निगेटिव आई थी। 21 अन्य लोगों के सैंपल लिए गए हैं, जो कोरोना संदिग्ध हैं।
दिल्ली, हरियाणा से आने वालों की सूची के अनुसार स्वास्थ्य विभाग की टीम लगाकर उनका सर्वे कराया जा रहा है। ऐसे लोगों का लगातार परीक्षण किया जा रहा है, अगर उनमें कोई लक्षण पाए जाते हैं तो मेडिकल कॉलेज भेजकर कर सैंपल लिया जाता है। – डॉ. राजीव गुप्ता, सीएमओ
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






