शाहजहांपुर। खुटार, कोरोना वायरस के कारण सरकार ने देश भर में लॉकडाउन कर रखा है। इस दौरान गरीबों को राशन, भोजन दिए जाने के निर्देश हैं, लेकिन खुटार में एक महिला को कोटेदार तीन माह से राशन नहीं दे रहा है। खुटार के मोहल्ला देवस्थान निवासी भगवानदीन की 65 वर्षीय पत्नी सरस्वती देवी ने बताया कि वह अपनी एक पुत्री के साथ बेहद गरीबी में जीवन यापन कर रही हैं। वह तीन माह से लगातार राशन लेने के लिए कोटेदार के यहां जाती हैं, लेकिन कोटेदार मशीन पर अंगूठे का निशान नहीं आने की बात कहकर लौटा देते हैं। इससे वह बेहद परेशान हैं और रोटी का संकट खड़ा हो गया है। कोटेदार का कहना है कि ई-पॉस मशीन में महिला के अंगूठे का निशान न आने की वजह से दिक्कत हो रही है। वहीं, पूर्ति निरीक्षक आलोक कुमार का कहना है कि राशन कार्ड धारकों को राशन दिया जा रहा है। अगर किसी का मशीन में अंगूठे का निशान नहीं आ रहा है, तब भी राशन दिया जाएगा। इस मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






