शाहजहांपुर। लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पुलिस की सख्ती आज बृहस्पतिवार को भी जारी रही। अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 21 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। सदर बाजार क्षेत्र में पुलिस के टोकने पर युवक घरों में भाग गए तो पुलिसकर्मियों ने मोहल्ले वालों से उनके नाम पूछकर रिपोर्ट दर्ज कर ली।
सदर थाने की आशफाकनगर चौकी इंचार्ज राकेश यादव ने बताया कि वह पुलिस टीम के साथ निगोही रोड पर गश्त कर रहे थे। गदियाना चुंगी के पास नवज्योति हॉस्पिटल के सामने कुछ लोग इकट्ठा थे। उन्हें पकड़ने का प्रयास किया तो गलियों में होकर भाग गए। पीछा करने पर हाथ नहीं आए। आसपास के मकानों की छत पर खड़े लोगों से भागे हुए लोगों के नाम पूछेे तो पता चला कि मोहल्ला हाथीथान निवासी इकरार अहमद, अशफाक, विनीत, गदियाना निवासी राजेश, इंद्रपाल, शांतिपुरम कॉलोनी निवासी अवनीश, आंबेडकर कॉलोनी निवासी विमलेश, तारीन जलालनगर निवासी संजय, जलालनगर निवासी इरफान उर्फ पप्पू, नदीम, सैनिक कॉलोनी निवासी मोहम्मद सलीम, विनोद सिंह, शमशुद्दीन, राकेश, विनोद थे। सभी के खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है।
लॉकडाउन में खेल रहे थे जुआ, पांच गिरफ्तार
परौर। लॉकडाउन का उल्लंघन कर जुआ खेल रहे पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लोगों के खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन और जुआ अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की गई है।
थाना परौर पुलिस ने सूचना के आधार पर रात करीब डेढ़ बजे गांव मई धीरगंज में गांव के बाहर पूर्व प्रधान के खेत में छापा मारा। इस दौरान मुश्ताक, मोहम्मद सलमान, कल्लू, सुल्तान, अशद खान को घेराबंदी कर पकड़ा गया। सभी आरोपी लॉकडाउन का उल्लंघन कर वहां जुआ खेल रहे थे। पुलिस ने पांचों के खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन और जुआ अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






