शाहजहांपुर। मझिगवां/पुवायां कोटेदार की शिकायत पर बुधवार को पूर्ति निरीक्षक ने गांव बनिगवां पहुंचकर शिकायत करने वालों के बयान दर्ज किए। बंडा के गांव बनिगवां के लोगों ने मंगलवार को कोटेदार पर राशन वितरण में अनियमितता का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री से पोर्टल पर शिकायत की थी। बुधवार को पूर्ति निरीक्षक आलोक कुमार जांच के लिए गांव पहुंचे और कार्डधारकों के बयान दर्ज किए। इस दौरान तमाम लोगों ने कोटेदार पर आरोप लगाए। गांव के लोगों ने बताया कि वह लोग 1076 पर भी कॉल कर शिकायत कर चुके हैं। पूर्ति निरीक्षक आलोक कुमार ने बताया कि गांव में लोगों ने कोटेदार पर राशन वितरण में अनिमियता का आरोप लगाया है। मौके पर जाकर जांच की गई है। रिपोर्ट डीएसओ को भेजी जाएगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






