शाहजहांपुर। कोरोना की जंग में स्वास्थ्य, पुलिस, सफाई कर्मचारियों के साथ कर्मयोगी भी योद्धा की तरह कर्तव्यपथ पर डटे हुए है। सही सूचनाएं लोगों तक पहुंचे इसके लिए घर-घर अखबार पहुंचा रहे हैं। करोना संक्रमण की पहल पर डीएम इंद्र विक्रम सिंह, एसपी डॉ. एस चिनप्पा, डीएसओ पूरन सिंह, डिप्टी आरएमओ कमलेश पांडेय ने उन्हें खाद्यान्न किट भेंटकर सम्मानित किया। कलेक्ट्रेट में कार्यक्रम के शुभारंभ के बाद सभी को संजय कुमार सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में किट में आटा, चावल, दाल, तेल, नमक आदि रसोई की जरूरत के खाद्य पदार्थ दिए गए। डीएम व एसपी ने कर्मयोगियों के कार्य को सराहा साथ ही उन्हें अन्य सुविधाएं भी मुहैया कराने का भरोसा दिलाया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






