बहराइच : में मिहींपुरवा बलई गांव में स्थित सराफा की दुकान का शटर काटकर चोरों ने नकदी और जेवरात समेत छह लाख रुपये का माल पार कर दिया। सुबह चोरी की जानकारी होने पर व्यापारी एकत्रित हो गए और उन्होंने वारदात को लेकर नाराजगी जताई। व्यापारियों का कहना है कि पूर्व में भी हुई चोरियों का खुलासा पुलिस नहीं कर सकी है। इससे लगातार चोरी की वारदातें हो रही हैं।
मोतीपुर थाना अंतर्गत मिहींपुरवा कस्बा निवासी अकरम पुत्र हाजी असलम और अब्दुल सलाम पुत्र हाजी अब्दुल कयूम की सराफा की दुकान नेपाल सीमा से सटे बलई गांव बाजार में है। प्रतिदिन की तरह रविवार को दोनों व्यापारी दुकान बंद कर मिहींपुरवा घर चले गए। सोमवार देर रात चोरों ने सराफा की दुकान का शटर काट दिया। इसके बाद चोर दुकान में रखे लॉकर का ताला तोड़ कर 75 हजार रुपये व जेवरात उठा ले गए।
व्यापारियों के मुताबिक छह लाख से अधिक की संपत्ति चोर समेट ले गए हैं। दोनों व्यापारियों ने थाने में तहरीर दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। चोरों ने जेवरात के डिब्बे खेतों में फेंक दिए। चोरी की वारदात से बाजार के व्यापारियों में नाराजगी है।
व्यापारियों का कहना है कि निरंतर चोरी की वारदातें हो रही हैं, लेकिन मोतीपुर पुलिस एक भी चोरी का खुलासा नहीं कर सकी है। छह माह पूर्व भी चोरियां हुई थीं। व्यापारियों का कहना है कि सिर्फ नाम के लिए पुलिस ड्यूटी कर रही है। इससे सिर्फ व्यापारियों का नुकसान हो रहा है। सभी ने चोरियों का खुलासा किए जाने की मांग की है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






