पति ने पत्नी व तीन बच्चों को मारपीट कर घर से निकाला, पुलिस ने महिला को सुरक्षित उसकी बहन के घर पहुंचाया
लखीमपुर खीरी। खीरी जिले की मित्र पुलिस ने एक बार फिर से मानवता की मिसाल पेश कर जनता का विश्वास जीत लिया है। जहां यूपी 112 पुलिस ने पति द्वारा पीट कर घर से निकाली गई महिला व उसके तीन बच्चों को सहारा दिया तथा पीड़ित महिला को सुरक्षित उसकी बहन के घर पहुचाया। जानकारी के अनुसार पीआरवी 3248 को दिनांक 22 जनवरी 2020 को समय 7:45 बजे रात को इवेंट 8938 द्वारा थाना मितौली अंतर्गत मितौली बस स्टैंड से कॉलर ने सूचना दी कि एक महिला तीन बच्चों के साथ खड़ी है। इस सूचना पर पीआरवी ने मौके पर पहॅुचकर महिला से पूछताछ की तो महिला ने बताया कि उसे उसके पति ने मार पीटकर घर से निकाल दिया है। जो थाना मैलानी के ग्राम राजनगर से आयी थी। पीआरवी ने पूछा कि आप कहां जाना चाहती है तो महिला ने अपनी बहन के घर थाना मैगलगंज ग्राम भूलापुरवा का पता बताया। दो पहिया पीआरवी होने के कारण थाना प्रभारी को घटना की जानकारी दी गई, लेकिन मौके पर कोई चार पहिया नहीं मिल पाया। तब कमांण्डार सचिन चौधरी ने महिला आरक्षी ज्योति को स्थानीय थाने से साथ लेकर अपनी निजी कार से पीडिता को उनके तीनों बच्चों के साथ आठ किमी दूर भूलापुरवा गांव उनकी बहन के घर सकुशल पहुंचाया। पीड़ित महिला ने अपनी बहन के घर सकुशल पहुंच कर यूपी 112 पुलिस टीम व महिला आरक्षी ज्योति को लाखों दुआऐं दी। पुलिस के इस सराहनीय कार्य की क्षेत्र में हर जगह प्रशंसा की जा रही है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






