लखीमपुर खीरी| जिले के निघासन में तिरुपति बाला जी शुगर इंडस्ट्रीज में भयंकर लापरवाही का मामला सामने आया है। यहां एक मजदूर खोई बनाने वाले टैंक में गिरकर मर गया। इसके बाद लोगों ने क्रेशर का घेराव कर जमकर हंगामा किया। परिजन कह रहे कि मरने वाला नाबालिग किशोर थे और इंडस्ट्री के मालिक कह रहे कि वह बालिग है। फिलहाल खबर चलने तक हंगामा जारी है। निघासन कस्बे की पलिया रोड पर तिरुपति बाला जी शुगर इंडस्ट्रीज नाम का क्रेशर है। यहां पचासों लोग काम करते हैं। बताते हैं कि गुरुवार सुबह मिल में काम कर रहे एक श्रमिक की मौत हो गई। श्रमिक खोई के टैंक में जा गिरा। शुगर क्रेशर का जाल काटकर शव निकाला गया। स्थानीय लोगों के मुताबिक मरने वाले का नाम मोनू बताया जा रहा। परिजन कह रहे कि उसकी उम्र 16 साल है। फैक्ट्री में सभी मजदूर खतरनाक तरीके से काम करते हैं। न करने पर मालिक कभी तनख्वाह काट लेते हैं तो कभी शारीरिक दंड देते हैं। श्रमिक की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा किया और लाश वहीं रख दी। उधर इंडस्ट्री के मालिक पुनीत अग्रवाल ने बताया कि मरने वाला बालिग था। हम उसे अस्पताल लेकर जा रहे थे, लेकिन मजदूरों ने गाड़ी रोक ली। हम मुआवजा देने को तैयार हैं
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






