डीसीएम श्रीराम लिमिटेड शुगर यूनिट अजबापुर के गन्ना क्रय केंद्र बरवर ए पर घटतौली का आरोप लगाकर किसानों ने प्रदर्शन किया। गन्ना किसानों ने हंगामा काटते हुए तौल बन्द करा दी।
गन्ना सेंटर बरवर ए पर गन्ना आपूर्ति को पहुंचने वाले गन्ना किसान कई बार घटतौली की शिकायत मिल व गन्ना विभाग के अधिकारियों से कर चुके थे लेकिन इसके बाद भी कोई समाधान न हो सका था। गन्ना किसान जीशान खान, हरगोविंद, फारूक खां, महेंद्र, बलराम सिंह व जाबिर अली आदि ने सेंटर पर की जाने वाली तौल में घटतौली की शिकायत की। जिसका कोई संज्ञान न लिए जाने के बाद किसानों ने विरोध करते हुए सेंटर पर तौल बन्द करा दी।
तौल बन्द होने पर तौल लिपिक देशपाल सिंह ने सेंटर पर तौल के बाद बरवर के एक निजी धर्मकांटे उसी वाहन की तौल करायी। बताते है कि इसमें दो क्विंटल से अधिक का अंतर सामने आया। जिसके बाद मौके पर मौजूद किसानों ने सहकारी गन्ना विकास समिति जंगबहादुरगंज के सचिव गजेंद्र कटियार को पूरे प्रकरण से अवगत कराने के साथ उच्चाधिकारियों से शिकायत दर्ज करायी। एसडीएम स्वाति शुक्ला ने बताया कि गन्ना क्रय केंद्र बरवर ए पर घटतौली किये जाने की शिकायत मिली है। जिसकी जांच कराकर सम्बंधित जिम्मेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






