कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इस समस्या के निराकरण हेतु अधिकारियों सर वार्ता कर किसानो को इस समस्या से निजात दिलाने का काम संगठन करेगा।
लखीमपुर खीरी I भाकियू लोकतांत्रिक संगठन के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप शुक्ला उर्फ श्यामू ने आज कुम्भी चीनी मिल द्वारा संचालित बरुई ए सेन्टर का औचक निरीक्षण के साथ किसानों से वार्ता की किसानों ने बताया कि सेण्टर पर जल भराव की समस्या है जिस कारण बैलगाड़ियो व ट्रैक्टर ट्रालिया आये कीचड़ में फंस जाती है जिसके सम्बन्ध में कई बार मिल के अधिकारियों को अवगत कराया लेकिन आज तक कोई भी व्यवस्था नही की गई सेण्टर पर ट्रांसपोर्ट की अव्यवस्था व जलभराव की समस्या के साथ ही जहाँ गन्ना एक्ट में 8 घण्टे में बैलगाडी व ट्रैक्टर ट्रॉली तौल करने का प्राविधान है वही सेण्टर पर 15 से 20 घण्टे से अधिक समय बीतने के बावजूद भी बैलगाडी व ट्रैक्टर ट्रालियां खाली* नही हो पा रही है। इस दौरान तहसील उपाध्यक्ष राजेश दीक्षित,मीडिया प्रभारी विकास शुक्ल, बेहजम ब्लाक अध्यक्ष रवि तिवारी, अरविन्द मिश्रा, ब्रजकिशोर तिवारी पुल्ली, प्रेरित शुक्ला, हेमनाथ वर्मा, टीटू, सचिन शुक्ल, मोहित बाबा, सहित संगठन के कई पदाधिकारी व किसान साथी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






