लखीमपुर खीरीI के मोहम्मदी में प्राचीन श्री हनुमान मंदिर में जीर्णोद्धार के बाद श्री राम भक्त हनुमान जी की नई प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की शोभा यात्रा रामलीला मैदान से भव्य रूप से नगर में निकाली गई। नगर के प्रत्येक मंदिर पर पूजा और आरती हुई और इसके बाद हनुमान मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपन्न हुआ। पूरा मोहम्मदी राम भक्त हनुमान की भक्ति में डूबा हुआ नजर आया। नगर के प्राचीन हनुमान मंदिर का जीर्णोद्धार होने के बाद जो भव्य मंदिर बनाया गया है उसमें बजरंगबली की भव्य प्रतिमा स्थापित की गई है, आज उस प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। सुबह हजारों लोग रामलीला मैदान में एकत्र हुए और उसके बाद शोभा यात्रा का प्रारंभ रामलीला मैदान से हुआ। शोभायात्रा हनुमान द्वार पर पहुंची जहां से श्री राम जानकी मंदिर होते हुए नगर के मुख्य बाजार छोटी देवी मंदिर अस्तल मंदिर अशोक चौराहा भीतर मोहम्मदी होते हुए देवी स्थान मंदिर शुक्ला पुर होते हुए हनुमान मंदिर पर संपन्न हुई। शोभायात्रा में बैंड बाजे तमाम प्रकार की झांकियां लोगों के आकर्षण का केंद्र रहे। नगर में लोगों ने छतों से पुष्प वर्षा कर बजरंगबली का स्वागत किया। शोभायात्रा में हजारों महिला व पुरुष शुद्ध भारतीय परिवेश में बजरंग बली की जय जय श्रीराम के नारे लगाते हुए चल रहे थे। शोभा यात्रा में शामिल लोगों को मां जानकी रसोई की ओर से चाय नाश्ते का बेहतर प्रबंध किया गया, इसके बाद मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपन्न हुआ, पुरोहितों द्वारा वेद मंत्रों के उच्चारण के साथ बजरंगबली की नवीन मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई। प्राण प्रतिष्ठा के बाद देर शाम तक प्रसाद वितरण व भंडारे का कार्यक्रम चलता रहा। नगर में निकाली गई शोभायात्रा व प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में प्रभारी निरीक्षक संजय त्यागी ने पुलिस बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था पर भी पूरा ध्यान दिया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






