सीतापुर। जिले के रामपुर कला इलाके में एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। गांव वालों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव की पहचान की। जांच पड़ताल के बीच मृतक की पहचान महमूदाबाद इलाका वासी 28 वर्षीय जावेद के रूप में हुई है। एसपी एलआर कुमार का कहना है कि पुलिस जांच पड़ताल में पता चला है कि जावेद पुत्र यासीन रविवार को घर से निकला था। इसी के बाद वह लापता हो गया। घटनास्थल पर मृतक की जामा तलाशी में एक कागज मिला हैं, जिसमें जमीन से जुड़े मामले का उल्लेख है। शरीर पर गंभीर चोटों के निशान पाए गए हैं। युवक के हाथ पैर भी बंधे हुए मिले थे। हत्या के अन्य बिन्दुओं की जांच के लिए सीओ सिधौली अंकित कुमार ने मौका मुआयना करते हुए परिजनों से बातचीत की है। जल्द ही वारदात का खुलासा कर लिया जाएगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






