गोंडा : बिजली समस्या को लेकर महिलाओं ने प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की। मामला विकास खंड कर्नलगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत कटरा शहबाजपुर बाबू पुरवा से जुड़ा है। इस गांव में प्रकाश की समुचित व्यवस्था कराने के लिए विद्युत विभाग द्वारा करीब एक वर्ष पूर्व पोल गड़वाकर ट्रांसफार्मर स्थापित कराया गया था। जिससे ग्रामीण काफी खुश थे कि अब अंधेरे से निजात मिल जायेगा। मगर उनकी खुशी ज्यादा दिन रही, ग्रामीण प्रतिमाह बिजली जलने का सहारा देखते रहे। मगर प्रकाश व्यवस्था तो दूर आज तक कोई देखने तक नहीं गया है। जिससे शाम होते ही पूरा गांव अंधेरे में डूब जाता है। गांव में तार खिचवाने व बिजली सप्लाई दिलाने की मांग को लेकर रविवार को महिलाओं ने प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। धर्मा, शीला, रानी एवं अर्चना सहित गांव की अन्य महिलाएं प्रदर्शन में शामिल थीं। बिजली उपकेंद्र भंभुआ के अवर अभियंता संजीव कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है। अभी तक कोई शिकायत भी नहीं आई है। यदि ऐसा है तो जांच करके कार्रवाई की जायेगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






